Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीअनियंत्रित पिकअप पलटने से महिला की मौत, दर्जनों घायल

अनियंत्रित पिकअप पलटने से महिला की मौत, दर्जनों घायल

आलू की खुदाई के लिए रहे थे हादसे का शिकार हुए करीब तीन दर्जन लोग
सलोन (रायबरेली)।
आलू खुदाई के लिए पिकअप से जा रहे करीब तीन दर्जन लोग हादसे का शिकार हो गए। अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की सूची पुलिस चौकी क्षेत्र बड़े का पुरवा गांव में आलू खुदाई चल रही है। क्षेत्र के दूर गांवों से दर्जनों की संख्या में लोग ट्रैक्टर व पिकअप से मजदूरी के लिए आते हैं। शनिवार को आलू खुदाई के लिए करीब तीन दर्जन लोग पिकअप में जा रहे थे। लोगों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें रानी (35) पत्नी रामबक्श निवासी गरीब का पुरवा पारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल करीब दो दर्जन लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक होने उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। ड्राइवर माहौल देख गाड़ी छोडक़र मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सूची ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुचाया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि तीर्थदेई (45), रामनोहोरे (38), सुमन देवी (30) की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जबकि मनीषा (15) पुत्री राजेश कुमार निवासी नवाबाद, कुसुमा देवी (40) पत्नी लेखराज पूरे गरीब, दीपक कुमार (17) पुत्र सुखराम निवासी नवाबाद, विशालकी (15) और भाई विशाल (13) पुत्रगण अमृतलाल नवाबाद, अमन (10) पुत्र खुन्नीलाल, खुशब ू(12)पुत्री रामनरेश नवाबाद, संगीता देवी (40) पत्नी रामसुख नवाबाद, अंकिता (16) पुत्री रामबहादुर लोधन का पुरवा, राजकली (55) पत्नी हरिचन्द्र पूरे गरीब, अंकिता (12) पुत्री संतराम गरीब का पुरवा, अंजली (13) पुत्री हरिश्चंद्र गरीब का पुरवा, रानी देवी (55) पत्नी रामसुखन पूरेगरीब, बुधरानी ( 55) पत्नी रामनरेश गरीब का पुरवा, सुनीता (40) देवी पत्नी रामनिहोर गरीब का पुरवा, गोबिंद (10) पुत्र रामसूरत निवासी नवाबाद, राजेश कुमार (48) पुत्र राम आनंद निवासी नवाबाद को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक पिकअप चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। चौकी इंचार्ज पंकज राज शरद ने बताया कि आलू खोदने पिकअप में मजदूर सवार होकर जा रहे तभी ये हादसा हुआ। पिकअप कब्जे में लेकर अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!