ऊंचाहार (रायबरेली)। एक अधेड़ ने किसी बात को लेकर घर में रखा कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई है। उसको गंभीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सवैयाधनी का है। गांव के राज मोहम्मद ने किसी बात से नाराज होकर घर में रखी कीटनाशक दवा को खा लिया। जिसके बाद उसको उल्टियां होने लगी। जब उसकी हालत काफी खराब हो गई, तब परिजन उसको लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसने कीटनाशक खाया है जिसे सुनकर परिजन दंग रह गए। उसका सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डॉॅ. मनोज शुक्ल ने बताया कि एक अधेड़ को गंभीर अवस्था में सीएचसी लाया गया है। उसने कीटनाशक दवा खा रखी है। उसका इलाज किया जा रहा है।