24 अक्टूबर, कज़ान। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूसी शहर कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन बोलते हुए कहा कि दुनिया गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है। ऐसे में ब्रिक्स समूह को स्थिरता लाने के लिए प्रयास करते रहने होंगे। दुनियाभर के कई देशों से आए हुए नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ का इस तरह आधुनिकता की ओर बढ़ना एक बड़ी घटना है।