वार्ड नंबर २० के सभासद रामू चौरसिया ने स्थानीय निवासियों से बातचीत करते हुए विन्रमता से कहा कि दीवाली के त्योहार के मद्देनजर निवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। वह अपनी तरफ से हर समय जनता के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि अब मुख्य बाजारों में बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है, इसलिए वह पुलिस लाइन चौराहे के आसपास हर तरह के छोटे व्यापारियों की दुकान लगवाने में यथाशक्ति प्रयास कर रहे हैं। मोहल्लों में एक बार फॉगिंग हो चुकी है, शीघ्र ही वापस करवाई जाएगी। अपनी बात के अंत में उन्होंने सभी को सुखी, सुरक्षित और समृद्ध दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बातचीत के दौरान कौशलेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजकुमार वर्मा, के पी इत्यादि उपस्थित रहे।