रायबरेली, 22 नवंबर। शहर के बीचोबीच बसे सत्यनगर तक वी-मार्ट और HDFC बैंक के बगल से जाने वाले रास्ते में पूरे दिन इतनी गाड़ियां खड़ी रहती हैं कि आने-जाने वालों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। चौपहिया वाहनों से अपने ऑफिस या प्रतिष्ठान आये लोगों के अलावा काम से आये लोगों की गाड़ियां यहाँ आड़ी-तिरछी खड़ी होने से सत्यनगर आना-जाना दूभर हो जाता है।