Monday, December 23, 2024
Homeई-पेपरअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के एग्जिट पोल्स दिखा रहे हैं हारिस और ट्रम्प...

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के एग्जिट पोल्स दिखा रहे हैं हारिस और ट्रम्प के बीच कड़ी टक्कर

Image created with AI

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हारिस के बीच के मुकाबले को वहाँ की जनता एक निर्णय तक पहुँचाने में लगी हुई है। अभी तक जो समाचार मिले हैं उनके मुताबिक ट्रम्प और हारिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एबॉर्शन, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति पर दोनों नेताओं ने अपने विचार बहुत ही स्पष्टता से रखे हैं। जानकारों के मुताबिक ये मुद्दे ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को पदासीन करेंगे। दुनियाभर के पत्रकार और विश्लेषक इस चुनाव पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं क्योंकि विदेश नीति के मुद्दे पर अमेरिका से बाहर के कई देशों में ट्रम्प की रणनीति को बेहतर कहा जा रहा है, वहीँ हारिस का सेंटर-लेफ्ट एप्रोच स्थानीय जनता के मुद्दों को समझने वाला बताया जा रहा है। हालाँकि यहाँ यह जोड़ना भी जरुरी है कि ट्रम्प की विदेश नीति वर्तमान अमेरिकी विदेश नीति का एक हल्का रूप ही हो सकती है, ऐसा भी कुछ विश्लेषकों ने कहा है। वहीँ ट्रम्प के टैक्स को लेकर बयान उनकी अर्थव्यवस्था की प्राथमिकताओं को स्पष्ट दर्शाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!