वाशिंगटन। अमेरिका के राज्य अलबामा में शेल्बी काउंटी में एक मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। स्थानीय शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। शेल्बी काउंटी शेरिफ के कार्यालय प्रमुख क्ले हैमैक ने एक प्रेस वार्ता में कहा, यह घटना रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 05:30 बजे इस वक्त हुई, जब एक पदयात्री के सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर, हेलीकॉप्टर को उसकी मदद को लिए भेजा गया था।
कुछ तकनीकी खामी के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्होंने कहा,“दुर्घटना के समय विमान में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे, इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया। विमान का संचालन करने वाली अमेरिकी फर्म एयर मेथड्स ट्वीट किया,“चालक दल के सदस्यों में से एक की मौके पर ही मृत हो गयी जबकि जबकि दूसरे सदस्य की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। तीसरे चालक दल के सदस्य की हालत गंभीर है।