रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वर्तमान में मिडिल ईस्ट में इजराइल- गाज़ा -लेबनॉन और ईरान के मध्य युद्ध चल रहा है। यह युद्ध करीब साल भर पहले हमास द्वारा इसरायली नागरिकों को बंदी बनाए जाने के बाद तीव्र हो गया है। विश्लेषकों के मुताबिक ट्रम्प इस युद्ध को समाप्त कराने के प्रयास कर सकते हैं। इसके दो कारण बताये जा रहे हैं- ट्रम्प नेतन्याहू को बहुत ज्यादा पसंद नहीं करते। दूसरा, इजराइल के लगातार युद्धरत रहने से अमेरिका को भी इसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में शामिल होना एक तथ्य जैसा है। इसलिए ट्रम्प टू स्टेट सोल्युशन की बात कर सकते हैं। हालांकि इजराइल हमास के हमले के बाद से अपनी सीमा और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह से समझौता करने के मूड में नहीं है। इसलिए अभी आ रहे इस तरह के विश्लेषणों को महज कयास ही कहना उचित होगा।