फ्लोरिडा, 7 दिसंबर। पुनर्निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ग्रीनलैंड, कनाडा और पनामा नहर पर अमेरिका का प्रभाव बढ़ाने को लेकर एक सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो वे आर्थिक और सैन्य कार्यवाही करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि आर्थिक सुरक्षा के लिए अमेरिका को इसकी जरूरत है। कनाडा को लेकर ट्रम्प ने कहा कि हमने एक अच्छे पडोसी का कर्तव्य निभाया है लेकिन हम यह हमेशा नहीं कर सकते हैं। ग्रीनलैंड पर ट्रम्प ने कहा कि वह डेनमार्क पर सख्त आर्थिक तरीकों का सहारा लेने को तैयार हैं। ग्रीनलैंड अभी डेनमार्क के अधीन एक स्वायत्त राज्य है। उन्होंने मेक्सिको खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिकी खाड़ी करने की बात भी कही। ट्रम्प के बयान पर ग्रीनलैंड की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडरिकसन ने कहा कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है। वहीं डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे बड़े पुत्र ने मंगलवार को ग्रीनलैंड की एक अघोषित यात्रा की।