Wednesday, January 8, 2025
Homeरायबरेलीमहाकुम्भ की तैयारियों के बीच अछूता त्रिपुला चौराहा

महाकुम्भ की तैयारियों के बीच अछूता त्रिपुला चौराहा

रायबरेली, 7 जनवरी। पूरे जनपद में में महाकुम्भ को लेकर प्रशासन अलग-अलग तरह के काम करवा रहा है। कहीं अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो कहीं सड़कों पर बनी सफ़ेद पट्टियों को चमकाया जा रहा है। सिविल लाइन और गोल चौराहे में मरम्मत और रंग-रोगन का काम भी देखने को मिल रहा है। प्रयागराज मार्ग तो नया तैयार हो रहा है। लेकिन, अपना पुराना त्रिपुला चौराहा लगभग जस का तस ही है। यहाँ कोई ट्रैफिक लाइट नहीं लगी है और न ही बीच में कोई ऐसी व्यवस्था की गई है कि चारों तरफ से आने-जाने वाले वाहन मुड़ते समय गति और दिशा का ध्यान करके मुड़ें। नई स्टैण्डर्ड स्कूल के महराजगंज रोड वाले मुख्य गेट के आसपास सड़क और आसपास की पटरियां एक लेवल की नहीं हैं, जिसके कारण वाहन संभाल कर निकालने पड़ते हैं। वहीं स्कूल के लखनऊ रोड वाले गेट के पास में ही शराब का ठेका है, जो पीछे हट कर तो बना है लेकिन वहाँ पहुँचने वाले चारपहिया वाहन अक्सर चौराहे पर भी फर्राटेदार गति से निकलते हैं। महराजगंज रोड पर स्ट्रीटलाइट्स नदारद हैं। गौशाला के आसपास सड़क किनारे झाड़ियों के बगल में बना नाला दूर से दिखाई नहीं देता। जानकारों के मुताबिक महराजगंज रोड का कुछ हिस्सा नगरपालिका में आता है और कुछ जिला पंचायत में। अपने यहाँ सरकारी कामों में धीमी गति को स्थाई भाव माना जाता है,लेकिन चूँकि महाकुम्भ के नाते प्रशासन मुस्तैद लग रहा है, त्रिपुला चौराहा भी चमकने की अपील कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!