बुधवार शाम को तिरूपति के श्रीनिवासम में भगदड़ में पांच महिलाओं समेत छह तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 29 घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, टोकन जारी करने या वैकुंठ द्वारम के दर्शन के लिए कतार में भगदड़ तब मची जब एक बीमार टीटीडी कर्मचारी को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अचानक गेट खोल दिए गए। अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
फोटो-मन्दिर की वेबसाइट से