इस्लामाबाद/ काबुल, 28 दिसंबर। क्रिसमस से एक दिन पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें लगभग 50 लोग मारे गए थे। इसका बदला लेने के लिए तालिबान ने एक ऑपरेशन शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबान ने अब तक, पाकिस्तान की 2 सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के कई जवान भी मारे गए हैं।