अफ्रीकाई देश सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच चल रहे गृहयुद्ध में अब तक हज़ारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद से जानकारों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि बाकी के नेताओं की तुलना में ट्रम्प का इस युद्ध में किसी एक पक्ष का साथ देना (या उसे बातचीत के लिए बुलाना) अपेक्षित है। ऐसे में, दोनों पक्षों ने ट्रम्प को बधाई देने में देरी नहीं की।
सूडानी आर्म्ड फोर्सेज के प्रमुख अब्देल फ़तेह अल-बुरहान ने एक बयान में कहा कि “मैं डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत पर बधाई देता हूं, उनकी सफलता की कामना करता हूं। मैं उनके राष्ट्रपति पद के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को विकसित करने की भी उम्मीद करता हूं, ताकि दोनों देशों को लाभ हो।”
वहीँ अर्ध-सैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के मोहम्मद हमदान डगालो (जिन्हें हमेती भी कहा जाता है) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक संदेश में कहा: “मैं @realDonaldTrump को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत पर बधाई देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं। हम सूडान में वास्तविक शांति प्राप्त करने के उद्देश्य से नए अमेरिकी प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए भी तैयार हैं।”
सूडान में युद्ध और शांति का खेल रुक-रुक कर लगातार चलता आया है, और सही मायने में स्थानीय लोगों की सुरक्षा और विकास के सवालों के जवाब के लिए इसका समाप्त होना जरुरी है।