सियोल, 15 दिसंबर। दक्षिण कोरिया की संसद ने शनिवार को राष्ट्रपति यून सुक येओल पर उनके आश्चर्यजनक और अल्पकालिक मार्शल लॉ डिक्री को लेकर महाभियोग चलाया, और नेशनल असेंबली ने प्रस्ताव 204-85 पारित कर दिया। यून की राष्ट्रपति की शक्तियां और कर्तव्य बाद में निलंबित कर दिए गए और देश के नंबर दो अधिकारी, प्रधान मंत्री हान डक-सू ने राष्ट्रपति की शक्तियां संभाल लीं।