रायबरेली, 22 नवंबर। एसजेएस स्कूल के बगल से निराला नगर जाने वाली सड़क पर बना हुआ खुला नाला काफी चौड़ा और गहरा है। जल-निकासी की समस्या का समाधान तो इससे हो गया है, लेकिन जब एक तरफ की पटरी पर वाहन खड़े हों तो आवागमन में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि इस तरह से खुला नाला दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। आने-जाने वालों ने कहा कि या तो बेतरीब ढंग से वाहन न खड़े करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगे या फिर नाले के ऊपर थोड़ा अंतर देकर पत्थर ढलवाये जाएं।