Monday, December 23, 2024
Homeधर्म-कर्म और संस्कृतिकरवा चौथ का निर्जला व्रत रखकर सुहागिनों ने की पति की दीर्घ...

करवा चौथ का निर्जला व्रत रखकर सुहागिनों ने की पति की दीर्घ आयु की कामना

रायबरेली। हर साल की तरह शिवगढ़, बैतीं, देहली, भवानीगढ़, असहन जगतपुर, गुमावां,ओसाह,शिवली सहित समूचे क्षेत्र में सुहागनों ने सोलह श्रृंगार कर पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला करवा चौथ का व्रत रखा। रात में चन्द्र उदय होने पर सुहागिनों ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर पति की लम्बी आयु की कामना करते हुए पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत पूरा किया।

समाजसेवी अंजनी दीक्षित धर्मपत्नी उर्मिला देवी के साथ
समाजसेवी अंजनी दीक्षित धर्मपत्नी समाजसेविका उर्मिला देवी के साथ              

करवा चौथ के पावन अवसर पर सुहागन स्त्रियों ने जीवनसाथी की लम्बी आयु और सुखमय जीवन की कामना की। रात्रि में चंद्र दर्शन के बाद सुहागिनों ने अपने पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत पूरा किया। शिवगढ़ कस्बा स्थित परशुराम भवन में उर्मिला देवी ने पति अंजनी दीक्षित, समाजसेविका सविता दीक्षित ने पति राज दीक्षित के हाथों जल ग्रहण कर व्रत पूरा किया। जिनका कहना है सुहागिनों को करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन स्नानादि के बाद चौथ माता की पूजा कर करवा चौथ के व्रत का संकल्प लिया जाता है‌।

समाजसेविका उर्मिला देवी बहू सविता दीक्षित को आशीर्वाद देते हुए

वहीं लक्ष्मनपुर मजरे असहन जगतपुर की रहने वाली रचना रावत ने बताया कि अखण्ड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का निर्जला निर्जला व्रत रखा जाता है। पूजा के लिए सुहागिनें 16 श्रृंगार करती हैं।, फिर पूजा के मुहूर्त में चौथ माता मां गौरी और गणेश जी की विधि विधान से पूजा की जाती हैं। पूजा के समय गंगाजल, नैवेद्य, धूप-दीप, अक्षत्, रोली, फूल, पंचामृत आदि अर्पित करते हैं जिन्हे बड़ी सिद्दत के साथ श्रद्धाभाव से भोग लगाते हैं।

जगदीशपुर निवासी अंजनी दीक्षित धर्मपत्नी के साथ

रात में चंद्रमा के उदय होने पर अर्घ्य देते हैं, फिर छलनी के अन्दर एक दीपक रखकर उससे पहले चंद्रमा और फिर पति का चेहरा देखने की परंपरा होती है। इसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत का पारण किया जाता है। वहीं करवा चौथ के मौके पतियों ने अपनी धर्म पत्नियों को उपहार देकर जन्मों जनम तक साथ निभाने एवं उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

 

 

 

अंगद राही
अंगद राही
अंगद राही मूल रूप से शिवगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस समय वरिष्ठ संवाददाता के रूप में ‘वॉयस ऑफ रायबरेली’ से जुड़े हुए हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में काम करने का करीब 12 वर्ष का अनुभव है। जनसमस्याओं की खबरों को प्रमुखता देते हैं। हर क्षेत्र की खबर में मजबूत पकड़ है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!