रायबरेली, १९ नवंबर। शहर के कैनाल रोड स्थित डिवाईन और हाथीपार्क के समीप स्थित एसजेएस स्कूल की छुट्टी के समय दोनों सड़कों पर भयंकर भीड़ हो जाती है। सड़कों के दोनों तरफ स्कूल और अभिभावकों के वाहन रहते हैं। एसजेएस स्कूल में कई गेट हैं लेकिन छुट्टी के समय केवल एक गेट ही खोला जाता है।