मॉस्को/कीव, 31 दिसंबर। रूस और यूक्रेन ने नए साल की पूर्व संध्या से पहले संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता में 300 से अधिक युद्धबंदियों (पीओडब्ल्यू) की अदला-बदली की है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने 150 यूक्रेनी कैदियों की अदला-बदली की, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंक्सी ने कहा कि 189 यूक्रेनी घर लौट आए हैं। रिपोर्ट की गई संख्याओं में विसंगति के लिए तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।