मॉस्को, २० नवंबर। मिल रही अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक यूक्रेन ने बुधवार को रूस में ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो क्रूज़ मिसाइलों की एक श्रृंखला दागी। यह नवीनतम पश्चिमी हथियार है जिसे अमेरिकी एटीएसीएमएस मिसाइलें दागने के एक दिन बाद ही रूसी लक्ष्यों पर उपयोग करने की अनुमति दी गई है। टेलीग्राम पर इसकी रिपोर्ट्स मिलीं हैं, लेकिन ये खबरें अभी अपुष्ट ही लगती हैं। बाईडेन प्रशासन ने जाते-जाते रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन को रूसी सीमा में हमले करने की अनुमति देकर और तीव्र बना दिया है।