मॉस्को, 12 जनवरी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में यानटार्न और खार्किव क्षेत्र में कलिनोव गांवों पर नियंत्रण कर लिया है। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में रूसी बलों ने अपनी वायु सेना, ड्रोन, मिसाइलों और तोपखाने का उपयोग करके 139 स्थानों पर यूक्रेनी सैन्य हवाई अड्डों, कर्मियों और वाहनों पर हमले किए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन सालों से युद्ध चल रहा है। आगामी 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के पदभार संभालने के बाद इसमें कुछ बदलाव की उम्मीद देश-दुनिया के तमाम जानकार लगाए हुए हैं।