मॉस्को, 25 नवंबर। रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि अगर अमेरिकी मिसाइलें एशिया में दिखाई देती हैं तो रूस एशिया में मध्यम दूरी, कम दूरी की मिसाइलें तैनात करने की संभावना पर विचार कर रहा है। इस तरह के घटनाक्रमों को पढ़ते हुए क्यूबन मिसाइल क्राइसिस की याद आ जाती है।