रायबरेली, 19 नवंबर। त्रिपुला चौराहे से महराजगंज की ओर जाने वाली सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग या किसी अन्य प्रकार से ऊंचाई बढ़वाने की जरूरत है क्योंकि सड़क और उसके बगल की पटरी की ऊंचाई अलग-अलग होने से आने-जाने वालों को के गिरने या वाहनों के छतिग्रस्त होने का खतरा रहता है। न्यू स्टैण्डर्ड स्कुल के आगे छोटे और कई स्पीड ब्रेकर्स बनाने की मांग भी स्थानीय निवासियों द्वारा की गयी है। यह मार्ग डिडौली, काशीराम कॉलोनी जैसे कई मोहल्लों को जोड़ता है, लेकिन मार्ग पर स्ट्रीट लाइट कुछ ही दूर तक हैं। यहाँ स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग आने-जाने वालों और स्थानीय निवासियों द्वारा की गयी है। कुछ दिन पहले ही एक कार गौशाला के बहार के नाले में अँधेरे के कारण पलट गयी थी।
पुलिस लाइन से मटिहा जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस-लाइन की दीवार के आगे से स्ट्रीट लाइटें नदारद हैं। रायबरेली कानपूर मुख्य मार्ग का हाल भी कुछ ऐसे ही है। पुरे क्षेत्र में यदि लोगों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लाइटें न जलें तो एकदम अँधेरा छाया रहता है। गुरुबक्शगंज रोड का भी यही हाल है।
उपरोक्त में से किसी भी सड़क पर अभी डिवाइडर नहीं बने हैं। आवगमन में सुविधा और सड़क सुरक्षा के लिए इस सभी पर पर त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है।