रायबरेली, 25 दिसंबर। वैसे तो रायबरेली का मुख्य रेलवे स्टेशन बहुत कुछ बदलाव चाहता है, कुछ से गुजर भी रहा है, लेकिन जनपद के छोटे स्टेशनों को देखकर लगता है कि उन पर जिम्मेदारों की ज्यादा नजर नहीं पड़ती। गंगागंज, हरचंदपुर, लालगंज, बछरावां जैसे स्टेशनों के परिसर में ठीक से रोशनी की व्यवस्था भी नहीं है, रास्ते टूटे-फूटे हैं और अगर रात में जाना पड़े तो सुरक्षित भी नहीं लगते। जनपद के मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक ओर सीवर चैम्बर के ढक्कन ऐसे पड़े हैं कि वहाँ से वाहन नहीं जा सकते।