रायबरेली, १५ नवंबर। रायबरेली प्रीमियर लीग का फाइनल मैच आज मोती लाल नेहरू स्टेडियम में LR थंडर्स और NSCA के बीच खेला गया। LR थंडर्स ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन NSCA की बॉलिंग और फिलडिंग के कारण शुरुआत से ही थंडर्स टीम दबाव में दिखाई दी। बीच में मैच को खींचने का कुछ प्रयास हुआ, फिर भी बीस ओवर के मुकाबले में LR थंडर्स नौ विकेट के नुकसान पर कुल 127 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए NSCA ने उन्नीसवें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।
NSCA के विकास कुमार ने 49 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाये। वहीँ, अभिषेक तिवारी ने 20 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 45 और LR थंडर्स के अनुराग सिंह ने 25 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाये। NSCA के दिव्यांशु पांडेय और उमर ने 3 -3 विकेट लिए, वहीँ LR थंडर्स के प्रियांशु यादव ने 2 विकेट चटकाए। अभिषेक तिवारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।
मैच का उद्घाटन डॉ मनीष चौहान और डॉ ब्रजेश सिंह ने किया। अतिथियों में अनुभव कक्कड़ आदि मौजूद रहे।