रायबरेली, २१ नवंबर । रायबरेली लालगंज मार्ग पर राजघाट पुल से लेकर लालगंज तक कहीं भी एक रोड लाइट नहीं लगी है। रास्ते में पड़ने वाले ढाबों और अन्य छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइटों के भरोसे आवागमन चलता है। इस रास्ते पर एक टोल प्लाजा और रेल कोच फैक्ट्री भी संचालित है। रास्ते में कई गांवो को जोड़ने वाली सड़कें हैं और छोटे तिराहे और चौराहे भी। ऐसे में सर्द मौसम में कोहरे के साथ अंधेरे में वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है, यह बताने की जरूरत नहीं है।