शनिवार, ९ नवंबर । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में आज सुबह करीब नौ बजे एक सूइसाइड बॉम्बर ने खुद को विस्फोट में उड़ा लिया। स्टेशन पर पेशावर जाने वाली ट्रेन के इंतजार में काफी लोग थे, जिसके २४ लोगों की मौत हो गयी और ५० घायल बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है ।