रायबरेली, 24 नवंबर। शहर के पुलिसलाइन के में गेट के पास अम्ब्रीशपुरी कालोनी की ओर जाने वाले पार्क पर अलग-अलग तरह के अतिक्रमण हावी हैं। कई दुकानें खुल गयी हैं। पार्क के बगल में ही नगरपालिका संचालित विद्यालय भी है। मोहल्लेवालों ने बताया कि अतिक्रमण के अलावा यहाँ जुआँ भी खेला जाता है और शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा भी लग जाता है, जिसके कारण मोहल्ले के लोगों का आनाजाना दूभर है। कुछ निवासियों ने यहाँ तक कहा कि नशे के आदी लोग लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां भी कसते हैं। और पार्क में खुले में मलमूत्र विसर्जन करने से बहुत दिक्कतें हो रहीं हैं। मोहल्लेवासियों के मुताबिक इस संबंध में एक पत्र नगरपालिका को दिया जा चुका है, जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।