रायबरेली, 29 नवंबर। जाम और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों की मार झेल रहे रायबरेली शहर की हालत खस्ता है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान दिखाई नहीं दे रहा है। जगह चिन्हित किए जाने और मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से काम होना चाहिए, लेकिन वह अभी नदारद दिखाई देता है। निवासियों में तमाम ऐसे हैं जो वाहन स्वामी तो बन गए हैं, लेकिन उसे सही जगह खड़ी करने पर ध्यान देना उचित नहीं समझते। अभी निजी रेंटल पार्किंग का सिस्टम भी यहाँ लागू नहीं हुआ है । योजनारहित तरीके से बसे शहर में पार्किंग भी फिलहाल योजनारहित ही है।