इस्लामाबाद, 5 जनवरी। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को प्रतिबंधित अलगाववादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) संगठन द्वारा एक यात्री बस पर किए गए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्बत शहर के न्यू बहमन इलाके में यह विस्फोट तब हुआ जब कराची से तुर्बत जा रही बस के पास एक आईईडी में विस्फोट हो गया।