वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके की नेशनल पीपुल्स पावर ने 225 सदस्यीय सदन में दो-तिहाई बहुमत हासिल करते हुए 159 सीटें जीतीं; ऐतिहासिक जीत में उत्तर और पूर्व में प्रभावशाली जीत भी शामिल है जो तमिलों और मुसलमानों का घर है । विपक्षी SIB को 40 सीटें, और राजपक्षे की पॉदजना पेरुमुना को मात्र तीन सीटें मिली हैं।