नॉर्वे पुलिस ने पुलिसुधार की दिशा मेँ कदम उठाते हुए यह फैसला लिया है कि अब वहाँ के पुलिसकर्मी अपने सर या चेहरे पर टैटू नहीं गुदवा सकेंगे। जारी की गयी प्रेस रिलीज़ मेँ कहा गया कि पुलिस की वर्दी समाज मेँ एक सन्देश के लिए होती है, इसलिए पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।