मनागुआ, 22 नवंबर। निकारागुआ के राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा और उनकी पत्नी की स्थिति और भी मजबूत हो गयी है। सांसदों ने ओर्टेगा के एक प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उनकी पत्नि को “सह-राष्ट्रपति” के पद पर पदोन्नत कर दिया है ।
अब मीडिया पर राष्ट्रपति का नियंत्रण भी बढ़ जाएगा और राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच से छह साल तक बढ़ जायेगा। निकारागुआ की राष्ट्रीय असेंबली ओर्टेगा की सत्तारूढ़ एफएसएलएन पार्टी के नियंत्रण में है, और संसद प्रमुख गुस्तावो पोरस ने कहा कि इस उपाय को शुक्रवार को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई थी।