टेस्ला मोटर्स के मालिक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का आमूलचूल परिवर्तन करने वाले इलोन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की बढ़त पर कई सारे पोस्ट किए हैं। अंग्रेजी कहावत “लेट दैट सिंक इन” के साथ उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह सिंक के साथ वाइट हाउस के ओवल रूम में खड़े हैं । ऐसी ही एक पोस्ट उन्होंने ट्विटर ऑफिस में घुसते समय पोस्ट की थी । लेट दैट सिंक इन का मतलब होता है किसी चीज को समझना। मस्क ने इस चुनाव में खुलकर ट्रम्प का समर्थन किया है ।