वाशिंगटन, 24 दिसम्बर।डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से वहाँ के विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि ट्रम्प की सरकार में राष्ट्रपति की असल ताकत इलॉन मस्क के पास होगी। लोगों का यह भी कहना है कि आने वाले वक्त में मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं, लेकिन ट्रम्प ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। ट्रम्प का कहना है कि इलॉन मस्क कभी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए थे। अमेरीका में वही व्यक्ति राष्ट्रपति बन सकता है जो वही पैदा हुआ हो।