मुंबई, २४ नवंबर। हाल में हुए चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। विपक्षी महाविकास आघाडी को पहले की तुलना में बहुत कम सीटें मिलीं हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति 228, महाविकास आघाडी 47 और अन्य 13 सीटें जीतने में सफल रहे। महायुति में बीजेपी ने जहां 132 सीटें जीतीं, वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 55 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज़ की।
अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी अटकलें तेज हो गयी हैं । इस दौड़ में फड़नवीस, शिंदे और राणे का नाम सुनाई दे रहा है।