शहर की मधुबन क्रॉसिंग के पास सड़कों की स्थिति दयनीय है और रेलवे फाटक के खुलने के बाद अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में स्थानीय जनता से बात कर उनके सुझाव जानने की कोशिश की गयी। कुछ लोगों ने दिन में पिक-अप जैसे वाहनों के भी इस रास्ते से जाने पर प्रतिबंध लगाने की बात की, वहीं कुछ ने सड़कों की हालत सुधारने को महत्वपूर्ण बताया। अन्य लोगों ने कहा कि जैसे सारस गोल चौराहे और जहानाबाद चौकी के आगे से ओवर-ब्रिज बने हैं, वैसे ही इधर भी बनवा देने चाहिए। एक बिना प्लान के बसे शहर को व्यवस्थित करने के जनता के सुझावों से प्रशासन कितना इत्तेफाक रखता है यह अभी कह पाना मुश्किल है।