Tuesday, December 24, 2024
Homeई-पेपरकज़ान पहुंचे मोदी, सी, रामाफोसा और रोस्सेफ; पुतिन ने किया जोरदार स्वागत

कज़ान पहुंचे मोदी, सी, रामाफोसा और रोस्सेफ; पुतिन ने किया जोरदार स्वागत

brics-russia2024.ru
via kremlin.ru
via kremlin.ru
via kremlin.ru
via kremlin.ru
Via MFA, Russia

रूस के ततर क्षेत्र में स्थित कज़ान शहर में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति सी, साउथ अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्ष रामाफोसा और ब्राज़ील की पूर्व राष्ट्रपति रोस्सेफ पहुँच चुके हैं। कज़ान में होने वाले दो दिवसीय ब्रिक्स समूह देशों की इस मीटिंग में ईरान, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, मिश्र और इथियोपिया के नेतृत्व के अलावा वियतनाम, तुर्की के शीर्ष नेतृत्व और संयुक्त राष्ट्र संघ के अध्यक्ष गुटेरेस भी पहुंच रहे  हैं।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा चोट लगने की वजह से नहीं आ पा रहे हैं, उनके स्थान पर ब्राज़ील के विदेश मंत्री विएरा रूस में हैं।

ब्रिक्स समूह देशों की इस मीटिंग में समूह में नए सदस्य देशों के स्वागत के साथ, सदस्यों को जोड़ने के लिए क्या रणनीति और नियम होंगे इस पर विचार किये जाने की सम्भावना है। ब्रिक्स समूह के देश आपस में सहयोग बढ़ने की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करेंगे। इन मुद्दों में स्थानीय मुद्रा में आपसी व्यापार कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक जैसे क्षेत्रों में बढ़ावा देने के साथ ही रूस-यूक्रेन विवाद पर मोदी-पुतिन के बीच चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सभी आगंतुकों का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!