कज़ान, 20 दिसंबर। रूसी राज्य समाचार एजेंसियों ने कज़ान में एक आवासीय परिसर पर ड्रोन हमले की सूचना दी। टीएएसएस एजेंसी ने कहा कि आठ ड्रोन हमले दर्ज किए गए हैं, जिनमें छह आवासीय संरचनाओं पर शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से TASS और अन्य एजेंसियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रूसी अधिकारियों ने यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराने का भी दावा किया है।
रूस के कज़ान हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।