लीमा, 16 नवंबर। जो बाईडन के साथ अपनी मुलाकात में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को डोनाल्ड ट्रम्प के आने वाले अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने की बात कही । वह साइबर अपराध से लेकर व्यापार, ताइवान, दक्षिण चीन सागर और रूस जैसे मुद्दों पर निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन के साथ अपनी अंतिम वार्ता की। पेरू की राजधानी में दोनों नेताओं की बैठक करीब दो घंटे चली ।