14 नवंबर, गुरुवार। संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष समिति ने गुरुवार को कहा कि गाजा में इजरायल का युद्ध नरसंहार की की तरह है। इजराइल पर “युद्ध की एक विधि के रूप में भुखमरी का उपयोग करने” का आरोप भी इस समिति ने लगाया। पिछले साल हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद से इजराइल ने एकदम आक्रामक रुख अपनाया हुआ है।