बेरूत, 27 नवंबर। इजराइल और ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम बुधवार को लागू हो गया। दोनों पक्षों ने अमेरिका और फ्रांस द्वारा मध्यस्थता किए गए समझौते को स्वीकार कर लिया है। एक साल से अधिक समय से चल रहे इस विनाशकारी युद्ध का असर पूरे विश्व पर पड़ रहा था। लेबनान की सेना ने अपने बयान में कहा है कि वह देश के दक्षिण में तैनाती की तैयारी कर रही है। लेबनान की सेना को इस युद्धविराम को सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है।