शनिवार को हाइफा के पास कायसारिया स्थित इसरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर लेबनान से ड्रोन हमला किया गया। हमले के समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे। इसरायली डिफेंस फोर्सेज ने दो दिन पहले हमास नेता सिनवर को गाज़ा में में मार दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि ड्रोन हमला उसी की प्रतिक्रिया था।
लेबनान से दागी गयी दो अन्य ड्रोनों को इसरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने ध्वस्त कर दिया था। तीसरी ड्रोन कायसारिया में एक इमारत से टकरा गयी जिसके कारण एक तेज़ धमाका हुआ। इस धमाके में किसी के हताहत होने कि कोई खबर नहीं है, हालाँकि इमारत के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है।