शिकागो, 3 दिसंबर। तेलंगाना के खम्माम जिले के एक युवक की अमेरिका में एक गैस स्टेशन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जहां वह काम करता था। ख़बरों के मुताबिक साई तेजा नुकारापु (22) को शनिवार तड़के शिकागो के पास गैस स्टेशन पर हमलावरों ने गोली मार दी।