नई दिल्ली/बीजिंग, 6 दिसंबर। पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से चले आ रहे सैन्य गतिरोध को हल करने के लिए दोनों देशों के बीच 21 अक्टूबर को हुए समझौते के बाद डब्ल्यूएमसीसी की पहली बैठक हुई। नई दिल्ली में बातचीत के एक दिन बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को व्यापक रूप से हल करने के लिए अक्टूबर के समझौते को लागू करते हुए सीमाओं पर स्थिति को और आसान बनाने के लिए कदम उठाने पर सहमत हो गए हैं।
प्रतीकात्मक फोटो