रायबरेली, 3 दिसंबर। जनपद के अटौरा बुजुर्ग में स्थित आधारशिला कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल कोर्सेज में आगामी 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के तत्वाधान में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए आधारशिला कॉलेज के अध्यक्ष डॉ तहसीलदार सिंह ने बताया कि मानवाधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से न्यायपालिका और पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों (सेवानिवृत्त और कार्यरत) के अभिभाषण होंगे , क्योंकि मानवाधिकारों के पालन और उल्लंघन को तय करने में इनकी भूमिका रहती है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव सिंह जी करेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति रणविजय सिंह, न्यायमूर्ति ए के त्रिपाठी, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, आईपीएस जयनारायण सिंह, पूर्व आईजी राधेश्याम त्रिपाठी, पूर्व आईजी ओंकार सिंह, पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह, पूर्व डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव, पूर्व आईजी राजेश पांडेय, आईजी रतन संजय, एसपी राजीव दीक्षित, और आईएएस स्वरोचिष सोमवंशी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 :30 बजे शुरू होगा।
इसके साथ ही एक 100 बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन भी उसी दिन किया जायेगा। इस विषय पर बात करते हुए डॉ सिंह ने बताया कि जनता को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में उनका यह प्रयास है। प्रेस-वार्ता के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के अजय कुमार सिंह, आधारशिला कॉलेज के गिरिजा सिंह एवं कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।