रायबरेली। ग्राम उमरामउ , तहसील डलमऊ, थाना लालगंज के अक्षय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आगामी 19 नवंबर को निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, लखनऊ के सहयोग से लग रहा है। इस शिविर में आए हुए लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय लखनऊ में मुफ्त में होगा। शिविर से चिकित्सालय आने-जाने की सुविधा भी मुफ्त रहेगी। मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्तियों को अपना मोबाईल नंबर, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। शिविर के आयोजक और जिला कॉंग्रेस कमिटी के अशोक सिंह आचार्य ने कहा कि इस शिविर का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है।