Tuesday, January 7, 2025
Homeरायबरेलीसम्पन्न हुआ नेत्र शिविर, अगली उन्नीस को 45 लोगों का लखनऊ में...

सम्पन्न हुआ नेत्र शिविर, अगली उन्नीस को 45 लोगों का लखनऊ में मुफ्त ऑपरेशन

रायबरेली, 19 नवंबर। डलमऊ तहसील के उमरामउ गाँव के अक्षय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में लखनऊ से आयी डॉक्टरों की टीम ने 105 मरीजों की जांच की। इनमे से 45 को अगले महीने की उन्नीस तारीख को लखनऊ में मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन के लिए ले जाया जायेगा।
शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक श्री अशोक सिंह ने किया। शिविर में प्रभारी सरेनी विधान सभा श्री संतोष त्रिवेदी जी, प्रभारी लालगंज ब्लाक श्री अजय प्रताप सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री अशोक सिंह, ब्लाक अध्यक्ष श्री विनोद प्रताप सिंह जी, श्री गजेन्द्र सिंह जी, पी सी सी सदस्य श्री पद्मधर सिंह जी, न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप तिवारी जी, न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री जगेलाल कुशवाहा जी , ग्राम सभा अध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह, अंतिम बाजपेयी जी, संजय श्री वास्तव जी, पूर्व प्रधान देवगांव श्री मनोज सिंह चौहान जी, पूर्व प्रधान उमरामऊ श्री रामनरेश सिंह, श्री समर बहादुर सिंह, श्री शिवप्रताप सिंह जी, योगेश जी, पारस जी, मो अज़हर जी हरिमोहन जी, अवधेश जी, अखिलेश सिंह जी, रागिनी जी, रश्मि जी, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!