रायबरेली, 25 दिसम्बर। शहर के सारस होटल स्थित गोल चौराहे के पास आज नगरपालिका ने सड़क किनारे बने अवैध अतिक्रमण हो हटवाया है। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जानी है, इसलिए वहाँ के व्यवसाइयों द्वारा सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को आज नगरपालिका ने जेसीबी मशीनों से साफ़ करवाया। यह क्षेत्र मिल एरिया थाना अंतर्गत आता है।