मॉस्को, १९ नवंबर। रूस के पूर्व राष्ट्रपति डिमिट्री मेडवादेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन के नए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर देते हुए लिखा है कि-
“रूस के नए परमाणु सिद्धांत का मतलब है कि हमारे देश के खिलाफ दागी गई नाटो मिसाइलों को रूस पर हमला माना जा सकता है। रूस कीव और प्रमुख नाटो सुविधाओं के खिलाफ, चाहे वे कहीं भी स्थित हों, WMD से जवाबी कार्रवाई कर सकता है। यानी तृतीय विश्व युद्ध।”
बताते चलें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को रूस की सीमा के भीतर हमले की अनुमति दे दी थी, जिस पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।