रायबरेली, 31 अक्टूबर। रायबरेली जनपद में हर गाँव, चौराहों की बाजार दीपावली के दिन देर शाम तक सजी रहीं। हर बाजार में मूर्तियों, लैया-चूरे, पटाखों और सब्जी-फल की दुकानें देखने को मिलीं। ग्राहक भी मोल-भाव करते, झोले-झिल्लियों में सामान भरते दिखाई दिए। महीने के अंत में पड़ने के बावजूद जनपद के निवासियों ने अपनी क्षमतानुसार खरीददारी की।